शिव ज्योति कॉन्वेंट स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस पर बच्चों ने लिया पृथ्वी के संरक्षण का संकल्प
कोटा । शिव ज्योति कॉन्वेंट सीनियर सैकण्डरी स्कूल में 22 अप्रैल विश्व पृथ्वी दिवस पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इनके माध्यम से विद्यार्थियों ने प्रकृति की विभिन्न समस्याओं जैसे प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग, वनों की कटाई आदि को उजागर किया।
शिव ज्योति एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक महेश गुप्ता ने बताया कि कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता व जागरूकता का परिचय देते हुए पृथ्वी को बचाने का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने पृथ्वी की रक्षा, सुरक्षा व संरक्षा का संदेश दिया। नन्हें हाथों का बड़ा कमाल तब देखने को मिला जब बच्चों ने नर्चर ऑवर नेचर, वृक्ष लगाओ, खुशहाली पाओ, अर्थ डे एवरी डे, अ गुड प्लैनेट इज़ हार्ड टू फाइंड, बी काइंड टू आवर अर्थ, अर्थ का कुछ करो वरना अनर्थ हो जाएगा, प्रोटेक्ट आवर प्लेनेट, डॉन्ट थ्रैश आवर फ्यूचर, वी डॉन्ट इनहेरिट द अर्थ फॉम अवर एनसेस्टर्स बट वी बोरो इट फॉम अवर चिल्ड्रन सरीखे स्लोगन , बैजेस , पोस्टर,बर्ड फीडर, प्लांटेशन गतिविधि के माध्यम से पृथ्वी को बचाने की प्रतिज्ञा ली।
शिव ज्योति एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक शिवम गुप्ता ने वर्तमान समय में पर्यावरण संरक्षण की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि प्रत्येक दिवस पृथ्वी दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए ताकि भविष्य में भावी पीढ़ियों को हरा-भरा व संतुलित पर्यावरण प्राप्त हो। इसके लिए हमें कारगर उपाय करने होंगे ।
एकेडमिक निदेशक श्रीमती सीमा दीक्षित ने विद्यार्थियों को पर्यावरण की पवित्रता व संतुलन के बारे में बताया और कहा कि आज पृथ्वी अपने सबसे बड़े शत्रु प्रदूषण से संघर्ष कर रही है। उन्होनें पृथ्वी दिवस के कार्यक्रम में विद्यार्थियों की अधिकतम भागीदारी को प्रकृति की सुरक्षा के लिए शुभ संकेत बताया ।
महेश गुप्ता
(निदेशक)