शिव ज्योति कॉन्वेंट स्कूल, श्रीनाथपुरम-डी के वार्षिक उत्सव ’’शिवाय-2024‘‘ का दूसरा दिन
शिव ज्योति कॉन्वेंट स्कूल, श्रीनाथपुरम-डी के ’’शिवाय-2024‘‘ में उतरी विभिन्न अंचलों की संस्कृति श्रीनाथपुरम-डी स्थित परिसर में शिव ज्योति एजुकेशनल ग्रुप के शिव ज्योति कान्वेंट स्कूल, महावीर नगर विस्तार योजना का वार्षिकोत्सव शिवाय-2024 रविवार को मनाया गया, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक गीत, नृत्य, रैंप-वॉक एवं इनक्रेडिबल इंडिया से जुड़ी प्रस्तुतियाँ देकर सभी का मन मोह लिया।
रंगीन रोशनी व आधुनिक साउण्ड की स्वरलहरियों के बीच गूंजते संगीत के तराने, गीतों पर एक के बाद एक हुई मनमोहक प्रस्तुतियाँ, हर तरफ मस्ती की बहार, दर्शक दीर्घा में झूमते स्टूडेंट्स व पेरेंट्स, कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला शनिवार श्रीनाथपुरम स्थित शिव ज्योति कॉन्वेंट स्कूल कोटा में मौका था शिव ज्योति कान्वेंट स्कूल श्रीनाथपुरम-डी के तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव शिवाय-2024 के मौके पर हुई रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम के दूसरे दिन मंच से बाल प्रतिभाओं ने कई मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी। कार्यक्रम के प्रारंभ में शिव ज्योति एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन श्री रमेशचंद्र गुप्ता, निदेशक श्री महेश गुप्ता, श्रीमती सुनीता गुप्ता, ग्रुप निदेशक गार्गी गुप्ता, शिवम गुप्ता ने माँ सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की। इसके बाद डांस फेम धनंजय जोशी की टीम ने शिव वंदना की प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों ने अतिथियों का स्वागत पारंपरिक तरीके से किया। एच.के.जी. कक्षा के नन्हे मुन्ने बच्चों ने इंटरनेशनल डांस की प्रस्तुति दी तो पूरा पांडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। विद्यार्थियों ने हीरोज ऑफ राजस्थान में शौर्य और पराक्रम की प्रस्तुति देकर राजस्थानी इतिहास और संस्कृति की ऐसी छटा बिखेरी की दर्शक दीर्घा में बैठे लोग जोश से भर उठे।
शिव ज्योति एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक श्री महेश गुप्ता ने बताया कि बच्चों का उल्लास और जोश अविस्मरणीय व अद्भुत था। बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। बच्चों ने हनुमान चालीसा की प्रस्तुति के माध्यम से भक्ति रस को मोतियों में पिरोया कि पूरा विद्यालय प्रांगण भक्ति रस में सरोबार हो गया। स्कूली छात्रा की बिहाग राग की इंस्ट्रुमेंटल परफॉर्मेंस देखकर दर्शक अभिभूत हो गए। इसके अलावा छात्र-छात्राओं ने कार्निवल उत्सव, पंचतत्व, जी-20 और स्वप्निल ग्रुप द्वारा एवं डांस फेम धनंजय जोशी की धमाकेदार डांस की प्रस्तुतियों पर दर्शक दीर्घा में बैठे अतिथि खूब थिरके। तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव ‘‘शिवाय-2024’’ तीसरे दिन का समापन कल होगा।
शिव ज्योति एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक शिवम गुप्ता ने छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन किया एवं उनको जीवन में आगे बढ़ने का मार्गदर्शन दिया और सभी अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत किया। कार्यक्रम के अन्त में एकेडमिक डायरेक्टर श्रीमती सीमा दीक्षित ने सबको धन्यवाद देकर कार्यक्रम का समापन किया।
महेश गुप्ता
(निदेशक)
शिव ज्योति एजुकेशनल ग्रुप