शिव ज्योति कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों को सिल्वर जोन ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मिले मेडल ऑफ एक्सीलेंस
कोटा।
शिव ज्योति एजुकेशनल ग्रुप कोटा के विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सिल्वर जोन ओलंपियाड द्वारा आयोजित विज्ञान विषय की द्वितीय चरण परीक्षा परिणामों में स्वर्ण ,रजत,कांस्य के साथ 26 पदक प्राप्त कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की।
शिव ज्योति एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक श्री महेश गुप्ता ने कहा कि सत्र 2023-24 में आयोजित विज्ञान विषय में द्वितीय चरण के लिए विद्यार्थियों का चयन हुआ था।
एकाग्रता, कठिन परिश्रम, लगन का ही परिणाम है कि सिल्वर जोन ओलंपियाड परिक्षाओं में विद्यार्थियों ने अप्रतिम सफलता प्राप्त की।
शिव ज्योति कॉन्वेंट स्कूल के होनहार व प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने साबित कर दिया कि अगर दृढ़ निश्चय और प्रतिभा के साथ कोई कार्य किया जाए तो आपको निश्चय ही सफलता प्राप्त होगी।
शिव ज्योति एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक श्री शिवम गुप्ता ने विद्यार्थियों को अतुलनीय सफलता व नए कीर्तिमान स्थापित करने पर सम्मानित किया ।
शिव ज्योति कॉन्वेंट स्कूल की एकेडमिक निदेशक श्रीमती सीमा दीक्षित ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
महेश गुप्ता
(निदेशक